सायना ने ऑल इंग्लैंड के आयोजन पर हैरानी जताई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 मार्च 2020, 12:39 PM (IST)

हैदराबाद। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा है कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को आयोजित करने का मकसद केवल पैसा था और इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा पैसे को अहमियत दी गई। सायना ने ट्विटर पर लिखा, "मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक महत्व दिया गया। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई दूसरा कारण नहीं था।"

सायना ऑल इंग्लैंड ओपन-2020 के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थी।

कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट स्थगित कर दी गई थी लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन को जारी रखा गया था।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हालांकि ऑल इंग्लैंड ओपन समाप्त होने के बाद अपने सभी टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे