ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में 35 जगह पुलिस की कार्रवाई, 14 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 मार्च 2020, 6:03 PM (IST)

जयपुर। शहर को ड्रग फ्री बनाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंगलवार को जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने 35 जगह एक साथ कार्रवाई की। पुलिस ने चौदह आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शुक्रवार को सीएसटी टीम के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने आसूचनाओं के आधार पर हरमाड़ा, झोटवाड़ा, करधनी, आमेर, रामनगरिया, खोह नागोरियान, जवाहर नगर, कानोता, मानसरोवर व महेश नगर इलाके में एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी गई। अभियान के तहत कार्रवाई कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 3 किलो 100 ग्राम गांजा व 2 किलोग्राम भांग जब्त की गई है।

ये हुए गिरफ्तार:
पुलिस ने अभियान के तहत आरोपी रामचरण उर्फ पप्पू जागा निवासी अशोक विहार आमेर, लच्छी देवी निवासी हीरावाला कानोता, ममता सांसी निवासी टीला नंबर-2 कच्ची बस्ती जवाहर नगर, सोनू छीना निवासी खण्डार सवाईमाधोपुर, रीना निवासी उच्चैन भरतपुर हाल बालनाथ नगर राजावास, मैना सांसी निवासी गोविन्दगढ़ हाल मच्छी मार्केट निवारू रोड झोटवाड़ा, मोहन सिंह निवासी आनन्द विहार कॉलोनी नांगल जैसा बोहरा, सोहनलाल शर्मा निवासी रेनवाल, नारायण मीणा निवासी कच्ची बस्ती बगराना कानोता, पारस जैन निवासी गोपीनगर कॉलोनी मालपुरा गेट, रूकमणी सांसी निवासी शंकर कॉलोनी मानसरोवर और कुलदीप जाट निवासी कठूमर अलवर हाल त्रिवेणी पुलिया के पास गोपालपुरा महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे