ब्रिटेन की 80 फीसदी आबादी के कोविड-19 संक्रमित होने का अंदेशा, पाकिस्तान में मरीजों की संख्या हुई...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 मार्च 2020, 7:57 PM (IST)

लंदन। ब्रिटिश सरकार के एक लीक हुए दस्तावेज में चेतावनी दी गई है कि देश की 80 फीसदी आबादी के कोविड-19 संक्रमित होने का अंदेशा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि इन सभी मरीजों में 15 फीसदी यानी 70.9 लाख लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी।

मेट्रो न्यूजपेपर ने रविवार को सावर्जनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड के दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा है कि अगले 12 महीनों में 80 फीसदी के कोविड-19 से संक्रमित होने का अंदेशा है, जिसमें से 15 फीसदी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होगी। यह खुलासा उस समय हुआ है जब ब्रिटेन में एक दिन में कोरोनावायरस के मामलों में 232 का उछाल आया है और 14 लोगों की मौत हो गई है। रविवार तक यहां कुल 1,372 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 35 की मौत हो चुकी है।

इस दस्तावेज को आपातकालीन टीम और प्रतिक्रिया टीम द्वारा तैयार किया गया है। वहीं ब्रिटेन में महामारी पर काम करने वाले प्रमुख अधिकारी सुसान हॉपकिन्स द्वारा अनुमोदित किया गया है। दस्तावेज में चेतावनी दी गई है कि 50 लाख लोगों में से अनुमानित 5 लाख को महत्वपूर्ण बताया गया है, क्योंकि ये लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं।

पिछले महीनों में महामारी की उच्चता के दौरान इन लोगों ने काम किया और अब ये लोग कभी भी अस्वस्थ हो सकते हैं, जिससे इनको काम से दूरी बनानी पड़ सकती है। इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारी जिनमें लक्षण दिखे हैं, उनका परीक्षण किया जाएगा।

पाकिस्तान में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद बढक़र 94 हुई


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। सिंध प्रांत में सोमवार को नाटकीय रूप से कोविड-19 से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 76 हो गई, जबकि पूरे पाकिस्तान में कुल आकंडा 94 हो गया है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी।

डॉन न्यूज ने सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर (वकील) मुर्तजा वहाब के ट्वीट के हवाले से कहा कि प्रांत में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे। उन्होंने कहा कि कुल सामने आए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक हैदराबाद (पाकिस्तान के) से सामने आया है।

सिर्फ रविवार को ही सिंघ में संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र दोगुनी हो 35 हो गई थी, जो कि एक दिन पहले 17 थी। इस बीच सिंध के एजुकेशन मिनिस्टर सईद गनी ने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष 1 जून से प्रारंभ होगा। कराची में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेड 9 और 10 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी।