RBI ने दिए रेपो रेट में कटौती के संकेत, यस बैंक के ग्राहकों को दी यह राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 मार्च 2020, 7:13 PM (IST)

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को नीतिगत दर (रेपो रेट) में कटौती के संकेत दिए। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण वैश्विक और घरेलू बाजार में जारी नरमी के बीच दास ने कहा कि जरूरत पडऩे पर 3 अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में कटौती समेत और कदम उठाए जा सकते हैं।

साथ ही उन्होंने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के और उपायों की बात भी कही। दास ने कहा कि कानून के तहत रेपो रेट में कटौती मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में होने वाले निर्णय के जरिये होती है लेकिन वे किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहे। जरूरत पडऩे पर अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती समेत और कदम उठाए जा सकते हैं।

आरबीआई ने नकदी बढ़ाने के इरादे से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 23 मार्च को बिक्री या खरीद अदला-बदली के जरिये 2 अरब डॉलर डालने की घोषणा की है। जरूरत पडऩे पर रेपो दर पर लंबे समय के लिए एक लाख करोड़ रुपए मूल्य के बॉन्ड की खरीद-फरोख्त का एक और दौर शुरू करेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दास ने कहा कि यस बैंक पर लगी रोक को बुधवार (18 मार्च) सुबह 6 बजे से हटा दिया जाएगा। जमाकर्ताओं को जल्दीबाजी में निकासी करने से बचना चाहिए। यस बैंक डिपॉजिटर्स विश्वास रखें कि आपका पैसा सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक से निकासी की सीमा तय कर दी थी। इस आदेश के बाद ग्राहक 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते थे। यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगाई गई थी।