Covid-19 : राष्ट्रपति ट्रम्प का परीक्षण नेगेटिव, टेस्ट नहीं कराने पर मीडिया कर रहा था आलोचना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 मार्च 2020, 2:28 PM (IST)

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है। ट्रम्प के डॉक्टर सीन कॉनले ने शनिवार शाम ट्रम्प के प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम के जरिए एक बयान जारी किया, पिछली रात कोविड-19 परीक्षण को लेकर राष्ट्रपति के साथ गहन चर्चा के बाद उन्होंने परीक्षण कराने का निर्णय लिया। आज शाम मुझे पुष्टि मिली है कि उनका परीक्षण नेगेटिव आया है।

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने यह परीक्षण केवल इसलिए कराया, क्योंकि मीडिया इस मामले में पीछे पड़ गया था जबकि उनके डॉक्टर को इसकी जरूरत महसूस नहीं हो रही थी। ट्रम्प ने कहा कि मैंने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के आधार पर निर्णय लिया कि मुझे परीक्षण कराना चाहिए, क्योंकि लोग पूछ रहे थे कि क्या मैंने परीक्षण करवाया है?

परीक्षण न कराने के कारण ट्रम्प की मीडिया द्वारा आलोचना की जा रही थी, क्योंकि वे एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसे यह बीमारी थी। एक संवाददाता ने शुक्रवार को उनसे पूछा था कि टेस्ट न करवाकर वे स्वार्थी हो रहे हैं।

प्रेस ब्रीफिंग से पहले ट्रम्प और उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत सभी अधिकारियों और संवाददाताओं के शरीर के तापमान की भी जांच की गई थी, जिसमें एक संवाददाता का तापमान 100.4 डिग्री फारनहाइट से ज्यादा था। उस संवाददाता को ब्रीफिंग से बाहर रखा गया था। एक अन्य पत्रकार ने ट्वीट किया कि जिस पत्रकार को रोका गया, उसका तापमान 99.9 डिग्री फारनहाइट था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पेंस, जो कि कोरोनावायरस टास्क फोर्स के प्रमुख हैं, उन्होंने कहा, मैं और मेरी पत्नी परीक्षण कराए जाने से बहुत खुश होंगे। दरअसल, ट्रम्प के परीक्षण को लेकर विवाद इसलिए पैदा हुआ, क्योंकि पिछले सप्ताह के आखिर में मार-ए-लागो रिसॉर्ट में रात्रिभोज के दौरान ली गई एक तस्वीर में उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के संचार प्रमुख फैबियो वाजेनगार्टन के साथ पोज दिया था। वाजेनगार्टन को बाद में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। बोल्सोनारो ने अफवाहों को खारिज कर दिया कि वे भी वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने ट्वीट किया कि एक परीक्षण ने उन्हें नेगेटिव बता दिया था।