जयपुर के कालवाड़ थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 मार्च 2020, 5:42 PM (IST)

जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपए निकालने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर-पश्चिम कावेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को प्रेम जाट उर्फ प्रेम गोदारा (24) निवासी नागौर व श्रवण रुन्डला (23) निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन मिले। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह एटीएम मशीन पर लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर व उनके पिन नंबर देखकर एटीएम कार्ड से रुपए निकाल लिया करते हैं। जिन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। बदमाशों ने जयपुर शहर करधनी, झोटवाडा, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, चौमूं, हरमाड़ा व नागौर के कोतवाली व कुचेरा मेंं वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम:
थानाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह एटीएम के बाहर घूमते रहते हैं और जब कोई व्यक्ति जिसको एटीएम से पैसे निकालने में असुविधा महसूस होती है। उसके पास जाकर उसकी मदद करने का बहाना बनाकर उसके एटीएम कार्ड का उसी बैंक का चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर व पिन नंबर पता अन्य एटीएम मशीन आदि से एटीएम कार्ड ब्लॉक होने से पहले पैसे निकाल लेते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे