सरकारी तोहफा! कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 मार्च 2020, 5:25 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय केबिनट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया है. यह 1 जनवरी 2020 से लागू होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।

जावड़ेकर ने कहा कि यह कदम केंद्र के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा पहुंचाएगा। इससे कुल मिलाकर 1.13 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी से 14595 करोड़ की अतिरिक्त लागत आएगी। वर्ष 2016 में पीएम मोदी ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया था, जिससे कर्मचारियों की सेलरी बढ़ी थी।

10 अक्टूबर 2019 को भी केंद्रीय कर्मचारियों को यह राहत मिली थी। तब सरकार ने महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था। कैबिनेट की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि विदेश, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे