क्राइम न्यूज : अवैध मादक पदार्थ तस्करी में पांच गिरफ्तार, 16 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 मार्च 2020, 8:13 PM (IST)

जयपुर। जिला ईस्ट की स्पेशन टीम ने कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से साढ़े सोलह किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि सांगानेर इलाके में बैरवा कॉलोनी में एक बाइक पर तीन युवक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर बाइक सवार संदिग्धों को धर-दबोचा।

तलाशी में उसके पास गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित मान सिंह (21) निवासी बरौनी टोंक हाल बैरवा कॉलोनी सांगानेर, विष्णु मीणा (23) निवासी महुआ दौसा और ओमप्रकाश मीणा (22) निवासी महुआ दौसा हाल जगतपुरा को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। पूछताछ में आरोपितों ने गांजा उदयपुर से तस्करी कर सप्लाई के लिए जयपुर लाना बताया है।

इधर, जवाहर सर्किल इलाके में टर्मिनल-2 के पास पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित संतोष दास को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। तीसरी कार्रवाई रामनगरिया इलाके में की गई। पुलिस ने जगतपुरा स्थित ज्ञान विहार कॉलेज के पास से रतिराम योगी (32) निवासी दौसा को गिर तार किया है। जिसके कब्जे से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे