सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के निर्देश जारी किए: मुकेश कुमार आहूजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 मार्च 2020, 5:28 PM (IST)

पचंकूला। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते कर्मचारियों को 31 मार्च 2020 तक बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों, उप.मंडल अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को पत्र जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ एक मामले सामने आए हैं और यह पाया गया है कि यह वायरस किसी प्रकार के संक्रमित सतह को छूने से फैलता है। हालांकि यह वायरस फैलने का मुख्य कारण नहीं है परंतु वायरस की संचरण क्षमता को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव के तमाम उपाय अमल में लाना आवश्यक है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने का निर्णय लिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे