राजस्थान में चिकित्सकों को कोरोना का विशेष प्रशिक्षण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 मार्च 2020, 2:52 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने सीफू में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सको के निर्धारित समय पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित चिकित्सको को तत्काल निलम्बित कर दिया जाएगा।

सिंह ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों के निर्धारित स्थल पर उपस्थित नही होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संबंध में घर-घर सर्वे हेतु 48 हजार से अधिक घरों का सर्वे किया गया है। प्रदेश में अब तक 317 सैम्पल कोरोना वायरस जांच के लिये गये जिनमें से 307 नेगेटिव, 2 पॉजिटीव एवं 8 का परिणाम आना शेष है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित चिकित्सा संस्थानों पर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब एसएमएस अस्पताल में ही कोरोना पॉजिटिव के बारे में कनफर्म रिपार्ट उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य नियंत्रण कक्ष में कोरोना वायरस के बारे में टोल फ्री नंबर 108/104 पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ही संभावितों की जांच की जा रही है। गत 15 दिनों में कोरोना प्रभावित देश की यात्रा से लौटे यात्रियों अथवा संक्रमित से सीधे सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियो को तेज बुखार के साथ खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर कोरोना संक्रमण जांच की आवश्यकता है। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया जाना भी आवश्यक है। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा जांच व उपचार में सहयोग नही करना दंडनीय अपराध है। इस समय एसएमएस में 7 एवं आरयूएचएस में 5 व्यक्ति भर्ती है।
सिंह ने बताया कि सीफ़ू में चिकित्सा कर्मियों को कोरोना रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अब तक 306 चिकित्सको को सीफ़ू में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। नर्सिंग स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने चीन, इटली, रिपब्लिक ऑफ कोरिया,जापान,हांगकांग, सिंगापुर व ईरान से 21 फरवरी के बाद आये समस्त विदेशी व भारतीय यात्रियों के बारे में विशेष सतर्कता बरतने एवं उनके यात्रा कार्यक्रम सहित विस्तृत विवरण लेने के निर्देश दिए। उनकी अनिवार्य रूप से जांच करने एवं 14 दिन तक घरों में आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थलों से दूर रखना एवं मास्क लगाना भी आवश्यक है। होटल्स में प्रचार प्रसार सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे