जयपुर में अवैध शराब के कारखाने का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 मार्च 2020, 6:22 PM (IST)

जयपुर । हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ती शराब मंगवाकर राजस्थान में महंगी क्वालिटी की नकली शराब तैयार करने वाले अवैध शराब कारखाने का पर्दाफाश कर रविवार को बगरू थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, राजस्थान ब्रांड बनाने के लिए पैकिंग सामग्री व दो लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि मुखबिर से रामू मीणा की ढाणी तन बेगस बगरू में अवैध शराब का कारखाना चलने की सूचना मिली। सूचना पर डीएसटी वेस्ट की टीम ने कारखाने पर दबिश दी। अवैध शराब का कारखाने का संचालन मिलने पर वहां मौजूद मिले बदमाश विक्रम सिंह मीणा (26) निवासी रामू मीणा की ढाणी तन बेगस बगरू और रणजीत सिंह (32) निवासी खेतडी झुंझुंनू हाल सालासर वाटिका निवारू रोड झोटवाड़ा को गिर किया गया। कारखाने से खाली 83 बोतल व 825 पव्वे, 900 ढक्कन, 900 शील पैकिंग व रेपर, 559 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व दो लग्जरी कार बरामद की गई है।

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का मुख्य आरोपी देवेन्द्र सिंह निवासी मकराना नागौर है। हरियाणा व चंडीगढ़ ब्राण्ड निर्मित अवैध शराब व राजस्थान आबकारी के खाली पव्वे, बोतल, रेपर, ढक्कन, शील पैकिंग गाडिय़ों में लाकर विक्रम सिंह मीणा को उपलब्ध करवाता। कारखाने में अवैध शराब को पव्वे व बोतलो में भरकर महंगी क्वालिटी की शराब बनाई जाती, जिसके बाद राजस्थान आबकारी का लेवल लगाया जाता। कारखाने में विक्रम सिंह मीणा, रणजीत सिंह व रामाअवतार उर्फ लाला माल को तैयार कर वापस मुखिया देवेन्द्र सिंह को सौंप देते थे। जिसके बाद देवेन्द्र सिंह कारखाने से गाडिय़ों में भरकर अवैध शराब को जयपुर शहर व अन्य स्थानों पर सप्लाई कर मोटी रकम कमाता। पुलिस गिरोह के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे