जयपुर में बदमाशों ने हवाई फायर कर फैलाई दहशत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 मार्च 2020, 6:00 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों द्वारा ने जबरन मकान खाली कराने के लिए हवाई फायर कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। वहीं इस दौरान मकान पर पत्थर फेंक जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में पीडित की ओर से शनिवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार फायरिंग की वारदात तिरूपति बालाजी नगर में हुईए जहां बाबूलाल यादव अपने परिवार के साथ मकान न बर जी.57 में रहता है। जिसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बदमाश उसके घर पहुंचे। बदमाश गिर्राज मीना व उसके साथियों ने मकान को खाली करने को कहा । जब परिजनों इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में घर से बाहर निकलते ही हवाई फायर कर किए तथा धमकी दी मकान खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हवाईफायर से बालाजी नगर में दहशत फैल गई। इस पीडित ने मामला दर्ज करवाया है जिसमें मुख्य आरोपी गिर्राज मीना व अन्य को नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार पीडित ने बताया कि आरोपी हवाई फायर के बाद जाते समय आरोपियों ने मकान पर पत्थर भी फेंके। पत्थरों से मकान का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान महिलाएं व छोटे .छोटे बच्चे घर के अंदर कमरों में दुबक गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मकान मालिक ने क्षतिग्रस्त दरवाजा व आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग के निशान व पत्थर भी पुलिस को दिखाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे