पहले सुखबीर बरगाड़ी कांड में शहीद हुए सिंहों की लाशें उठवाने के लिए दिए करोड़ों रुपए बारे स्थिति स्पष्ट करें: कांगड़

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 मार्च 2020, 6:50 PM (IST)

चंडीगढ़। बरगाड़ी कांड के मुख्य गवाह रहे दिवंगत सुरजीत सिंह की पत्नी जसवीर कौर की तरफ से बुधवार को चंडीगढ़ में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुखबीर सिंह बादल पर लगाए गए दोष कि सुखबीर बादल ने बरगाड़ी कांड में शहीद हुए सिंहों की लाशें उठवाने के लिए कुछ व्यक्तियों को करोड़ों रुपए दिए थे, बारे बोलते हुए पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने कहा है कि इस सम्बन्धी शिरोमणि अकाली दल और सुखबीर बादल स्थिति स्पष्ट करें कि क्या उन्होंने यह करोड़ों रुपए की राशि लाशें उठवाने के लिए क्यों दी थी।

कांगड़ ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि वह इस मामले सम्बन्धी पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका सुरजीत सिंह की मौत या बिजली चोरी के मामले से कोई सम्बन्ध नहीं है और जसवीर कौर किसी को राजनैतिक लाभ देने के लिए झूठे दोष लगा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रबंध करने वाले बिक्रम सिंह मजीठिया का फर्ज बनता था कि वह जसवीर कौर के करोड़ों रुपए देने के दोषों का जवाब मौके पर ही देते क्योंकि यह दोष बहुत गंभीर हैं परन्तु मजीठिया ने इस सम्बन्धी एक भी शब्द नहीं बोला जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जसवीर कौर के सुखबीर सिंह पर लगाये गए दोष सच्चे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे