कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 मार्च 2020, 9:05 PM (IST)

निशा शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधायकों ने नारे लिखी तख्तियां उठाई हुई थीं। विधायकों ने जो तख्तियां उठाई हुई थी, उन पर खनन, सरकारी नौकरियों में भर्ती, रोडवेज की किलोमीटर स्कीम, धान खरीद और फसल बीमा घोटाला लिखा हुआ था।

कांग्रेस विधायकों का आरोप था कि भाजपा राज में लगातार घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सदन के सदस्यों की तरफ से की जा रही जांच की मांग को अनसुना किया जा रहा है। सड़क से सदन तक हंगामे के चलते करीब बीस मिनट तक प्रश्नकाल भी बाधित रहा।

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के चौक से कांग्रेस विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। पुलिस ने इन विधायकों को विधानसभा की पार्किंग के पास रोक दिया। विधायकों ने खट्टर सकरार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा के भीतर जाने के लिए जोर आजमाइश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। विधानसभा में पहुंचने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सवाल उठाया कि उन्हें किसके कहने पर रोका गया?

इसके जवाब में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, 'बैनर लेकर सदन में आने वाले विधायकों को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए थे।' हुड्डा ने इसे विशेषाधिकार हनन बताते हुए विधायकों को पार्किंग गेट पर रोकने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, 'जैसी करनी, वैसी भरनी। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने जांच कराने का भरोसा दिला कर मामला खत्म करवा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे