पंजाब: बंद फाटक को क्रॉस करते हुए शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए पांच लोग, दो की मौत, तीन घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 मार्च 2020, 8:20 PM (IST)

जालंधर। पंजाब के जालंधर में एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते हुए पांच लोग शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन से कटकर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को गंभीर चोटें आई हैं। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि यह घटना शनिवार रात 8.15 बजे के डांडा के पास उस वक्त हुई, जब अमृतसर शताब्दी ट्रेन कलान स्टेशन की ओर जा रही थी।

रेलवे ने कहा, "डेटा लॉगर की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि ट्रेन के गुजरते समय क्रॉसिंग गेट बंद थे। हादसे के बाद रात 9.13 बजे यतायात को फिर से सुचारु किया गया।"

इस हादसे में गुरदीप कौर (26) और रंजीत सिंह (62) की मौत हो गई। जबकि घायल हुए सनी, अर्जुन और लालजी का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पता चला है कि वे लोग चार अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर सवार थे।

--IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे