दूसरा टेस्ट : विराट कोहली और नील वेगनर के बारे में लैथम ने कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020, 1:23 PM (IST)

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर से रोकने के लिए उनकी टीम ने खास रणनीति तैयार की है। कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने दौरे के नौ पारियों में अब तक केवल 201 रन ही बनाए हैं। भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में भी केवल 2 और 19 रन ही बना पाए थे।

भारत और न्यूजीलैंड को दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से यहां खेलना है। लैथम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए निकलेंगे, तो हम तैयार होंगे। वे एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है और यही कारण है कि वे लंबे समय से नंबर वन रैंक के बल्लेबाज रहे हैं।

उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है और सभी परिस्थितियों में किया है। लैथम ने साथ ही कहा कि चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले नील वेगनर के आने से गेंदबाजी में अधिक गहराई आएगी। लैथम ने कहा कि वेगनर जल्द ही ट्रेनिंग करते दिखेंगे। वे कई वर्षों से हमारे लिए एक बेहतरीन प्रदर्शनकर्ता रहे हैं।

ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ बढ़ाया करार

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर के साथ अपने करार को दो साल का विस्तार दिया है। नए करार के तहत ब्रॉड क्लब के साथ अपना 13वां और 14वां सीजन खेलेंगे। एक आधिकारिक बयान में ब्रॉड ने कहा कि मैं जब भी ट्रेंटब्रिज में उतरता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं तीन-चार साल के बच्चे की तरह पहली बार उतर रहा हूं। मैं नॉटिंघम को पसंद करता हूं। मुझे क्लब के साथ खेलना पसंद है। मैं किसी और काउंटी से खेलने के बारे में नहीं सोच सकता।

ये भी पढ़ें - मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला...