पंजाब: हथियारबंद लुटेरों ने डेरे में घुसकर डेढ़ करोड़ रुपए लूटे, मरीज दिखाने के बहाने आए थे अंदर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020, 6:59 PM (IST)

निशा शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब में हथियारबंद लुटेरों ने डेरे में घुस कर डेढ़ करोड़ रुपए लूट लिए। लुटेरों ने पंद्रह मिनट के भीतर दस बोरियों में रखे रुपए कार में लादे और फरार हो गए। तरनतारन में गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित बाबा जगतारसिंह कार सेवा वालों के डेरे में लुटेरे मरीज दिखाने के बहाने आये थे।

लुटेरों ने डेरे के कैशियर महिंद्र सिंह को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया, रुपए लूटे, कैशियर महेंद्र सिंह और चौकीदार बख्शीश सिंह को कमरे में बंद किया और फरार हो गए। जाते हुए महेंद्र सिंह को जख्मी कर गए। इलाज के लिए उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा है।

हालांकि, लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बोरियों में रखे रुपए तो लुटेरे अपने साथ ले गए, लेकिन ट्रंकों और चादरों पर बिखरे पड़े रुपए जल्दबाजी के कारण नहीं ले जा पाए, यह राशि भी लाखों में है। लुटेरों के निकल भागने के बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे