CM केजरीवाल की पहल! दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति लाएंगे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020, 4:46 PM (IST)

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फैली हिंसा को शांत करने का काम अब यहां के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे करेंगे। मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर पर शांति की अपील की जाएगी। आगजनी और जबरदस्त हिंसा में झुलस रहे उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शांति की यह पहल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।

केजरीवाल ने इसके अलावा उपद्रवियों के दिल्ली में घुसने की आशंका जताते हुए दिल्ली पुलिस से दिल्ली की सीमाओं को सील करने का आग्रह किया है। हिंसा व आगजनी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह अपने आवास पर एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के सभी विधायक, दिल्ली के मुख्य सचिव व कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात कर हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस संख्या बढ़ाने को कहेंगे।

साथ ही पुलिस आयुक्त से कहा जाएगा कि हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को शांति बहाली के लिए कार्रवाई का अधिकार दिया जाए। केजरीवाल ने कहा कि हिंसा की मौजूदा स्थिति में मंदिर और मस्जिदों से सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जाए। हमने स्थानीय स्तर पर अमन कमेटी की बैठक करने को कहा है, जिसमें सभी धर्मों के लोग और स्थानीय विधायक शामिल हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केजरीवाल ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है, न इस तरफ का, न उस तरफ का। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के हालात सभी दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय हैं। आपस में बैठकर सभी मसलों का हल हो सकता है। गौरतलब है कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सोमवार दोपहर से ही हिंसा और आगजनी की वारदातें हो रही हैं।

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रहीं। मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी आदि इलाकों में हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। उपद्रवियों ने यहां सोमवार को एक पेट्रोल पंप, टायर मार्केट, मिनी बस और पुलिस वाहनों समेत कई गाडिय़ों को जला दिया।

मंगलवार को यहां पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। बावजूद इसके इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत व एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी जारी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उपद्रवी भीड़ ने यहां कई दुपहिया वाहनों को भी आग लगाने की कोशिश की है।

(IANS)