सांसद पी.पी.चौधरी ने डॉ.हर्ष वर्धन पाली में एम्स सेन्टर फॉर रूरल हेल्थ खोलने की मांग की

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020, 9:54 PM (IST)

नई दिल्ली/जयपुर। पाली सांसद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं विदेश समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को अपने संसदीय क्षेत्र पाली में ग्रामीण क्षेत्र के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एम्स जोधपुर द्वारा व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा परियोजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सेन्टर फॉर रूरल हेल्थ स्थापित करने का अनुरोध किया।

चौधरी ने सेन्टर फॉर रूरल हेल्थ की स्थापना संसदीय क्षेत्र पाली में जोधपुर-नागौर रोड करने का अनुरोध करते हुए बताया कि जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर भोपालगढ़, औसियां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इसकी चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा, यह क्षेत्र अभी अच्छी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित है। इस सम्बन्ध में सांसद चौधरी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बार पहले भी अनुरोध कर चुके हैं।

सांसद चौधरी ने यह भी बताया कि इस प्रकार के सेन्टर के माध्यम से एम्स में कार्यरत डाॅक्टरों व अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए उक्त सेन्टर पर भेजा जाता है। इन सेन्टर्स पर इन्डोर व आऊट डोर मरीज सेवा के अतिरिक्त हॉस्टल, ऑपरेशन थियेटर, वेक्सीनेशन व एम्बूलेंस सहित समस्त चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे