पालमपुर होली मेले का अपना ऐतिहासिक महत्व : परमार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 फ़रवरी 2020, 3:24 PM (IST)

धर्मशाला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति, परम्पराओं और विरासत को सहेजने एवं व्यापक तौर पर बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने पालमपुर के राज्य स्तरीय होली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बेहतर तालमेल से कार्य करने को कहा।

स्वास्थ्य मंत्री पालमपुर के आतमा परियोजना सभागार में 07 मार्च से 10 मार्च, 2020 तक राज्य स्तरीय पालमपुर होली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों को धनसंग्रह के निर्धारित लक्ष्य पूरे कर 3 मार्च तक जमा करवाने का आग्रह किया।

उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान यातायात योजना बनाने के निर्देश दिए साथ ही परिवहन विभाग को मेले के दौरान लोगों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार बस सेवा उपलब्ध करवाने को कहा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को मेले के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने को कहा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी की सहभागिता पर जोर दिया।

परमार ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और ऐसे आयोजनों से जहाँ समाज में भाईचारा बढ़ता है वहीं आर्थिक तौर पर भी लोगों को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर होली मेले का अपना विशेष महत्व और गोरवमयी इतिहास है। उन्होंने कहा कि लोगों की अटूट आस्था के प्रतीक महोत्सव को ओर बेहतर बनाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि होली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मेला समिति योजना बनाकर कार्य करे। उन्होंने पालमपुर के लोगों, संस्थाओं और विभिन्न विभागों का महोत्सव की सफलता में हर प्रकार के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी लगन के साथ कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कलाकारों के चयन में विशेष ध्यान दिया जाये और कलाकारों की भाषाशैली लोगों को आसानी से समझ आने वाली हो। उन्होंने कहा कि मंच की गरिमा और मर्यादा को बनाये रखने के पूरे प्रयास किये जायें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेले के आकर्षण

बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान हर वर्ग की सहभगिता को सुनिश्चित किया जा रहा है। महोत्सव में बेबी शो, डॉग शो, फ्लावर शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेलों में वालीबॉल, बैड़मिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, चेस, रस्साकशी इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी, बॉलीवुड तथा पहाड़ी लोक कलाकारों को बुलाया जायेगा। मेले के दौरान विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनियों को भी लाया जायेगा।

बैठक का संचालन एसडीएम पालमपुर एवं होली मेला समिति के अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का स्वागत करते हुए उन्हें मेले की तैयारियों बारे अवगत करवाया।

इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। बैठक में पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदू गोस्वामी, जिला परिषद अध्यक्ष मधु गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष हरीदत्त शर्मा, विनय शर्मा, जिला महामंत्री विजय भट्ट, पालमुपर भाजपा अध्यक्ष अभिमन्यू भट्ट, नगर परिषद की अध्यक्ष राधा सूद, टी बोर्ड की निदेशक बीना श्रीवास्तव, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, विभिन्न कमेटियों के समन्वयक सहित होली मेला समिति के सरकारी तथा गैरसरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।