राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में नशे के खिलाफ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020, 4:15 PM (IST)

हमीरपुर। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में “ हम भी नशे के खिलाफ़” के तहत विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, जुडो, रेसलिंग, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, क्रॉस-कंट्री, रस्सा-कस्सी आदि खेलों में प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। यह प्रतियोगिता पांच दिन तक चलेगी। “ हम भी नशे के खिलाफ़ ” प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अंजू बत्त्ता सहगल ने किया उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुछ युवा नशे के चुंगल में फंसते जा रहे हैं।

इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभावों से अवगत कराना है तथा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सभी विद्यार्थियों विशेषकर उन विद्यार्थियों को खेल के मैदान तक लाना है जो किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग नहीं लेते। इस प्रतियोगिता में अंतर-कक्षा प्रतियोगिता करवाई जाएंगी और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायों से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर प्रो.रीता शर्मा, प्रो.विजय ठाकुर, प्रो.रविंदर पॉल, प्रो. सुदेश जमवाल, प्रो. मंजू ठाकुर, प्रो.पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे