स्काउट-गाइड चरित्र निर्माण की संस्था है, हर बालक-बालिका इससे जुड़ें: बाढदार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020, 9:40 PM (IST)

जयपुर। स्काउट गाइड संस्था चरित्र निर्माण की टकसाल है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में हर बालक-बालिका को स्काउट-गाइड संगठन का सदस्य बनकर स्वयं में सुनागरिक के गुण विकसित करने चाहिए।

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार ने शुक्रवार को स्काउट गाइड संगठन के राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, जगतपुरा में मण्डल रैली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे स्काउट्स एवं गाइड्स को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए यह बात कही। बाढ़दार रैली के तीसरे दिवस सांयकाल 05.00 बजे आयोजित झांकी प्रतियोगिता के अवसर पर स्काउट् गाइड्स का हौसला बढाने मुख्य अतिथि के रूप में वहां पहुंचे थे।

मण्डल मुख्यायुक्त जयपुर सांवरमल वर्मा ने बाढदार का स्काउट स्कार्फ पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। झांकी प्रतियोगिता में जिला अलवर, दौसा, सीकर एवं जयपुर के स्काउट्स, गाइड्स दलों ने अपने क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक, ऎतिहासिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर झांकी का प्रदर्शन किया।

रैली के तृतीय दिवस पर प्रातः 09.00 बजे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) बन्ना लाल ने ध्वजारोहण किया। प्रातः काल कलरपार्टी, मार्चपास्ट, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर से.नि. कैप्टिन नीरज सोगानी, मेजर जनरल अनुज माथुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय राजावत, हैडक्वार्टर कमिश्नर विनोद कुमार शर्मा, मण्डल उपप्रधान गिरधारी लाल शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने एडवेंचर गतिविधियों का शुभारम्भ किया। संगठन के जयपुर मण्डल सचिव डॉ. आदेश चतुर्वेदी ने मण्डल रैली में आयोजित प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए सफल आयोजन की कामना की। अन्त में सियाराम शर्मा, स्टेट कमिश्नर (कब) ने सभी का आभार प्रकट किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे