पढ़ें- ट्रंप के भारत दौरे से जुड़ी ये दो खबरें, एक में मोदी सरकार को चेतावनी तो दूसरी में स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020, 8:07 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से कुछ घंटे पहले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आर्थिक इकाई ने मोदी सरकार को ऐसे किसी भी व्यापारिक समझौते का वादा करने को लेकर चेतावनी दी है, जिसमें अमेरिका द्वारा भारत के 10,000 अरब रुपए के डेयरी उद्योगों को हानि पहुंचने की आशंका हो। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के सह समन्वयक अश्विनी महाजन ने इसमें धार्मिक दृष्टिकोण जोड़ते हुए कहा कि भारत में दूध शाकाहारी आहार है।

अमेरिकी प्रशासन की यह मांग है कि भारत को इस शर्त को हटाना चाहिए कि अमेरिका से केवल शाकाहारी गायों के दूध का आयात किया जा सकता है। अमेरिका में, गायों को खून और मांस दिया जाता है और इस तरह की गायों के दूध का आयात करना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा, अमेरिका को यह समझना चाहिए कि अमेरिका की यह मांग न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इसे धार्मिक वजहों से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

यह कहते हुए कि भारत को अमेरिका की धमकी पर चिंता नहीं करना चाहिए, महाजन ने आईएएनएस से कहा कि भारत अपने वृहत घरेलू डेयरी बाजार तक अमेरिका की पहुंच की इजाजत नहीं दे सकता है। महाजन ने एक ब्लॉग में लिखा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि अमेरिका, भारत पर अपने कंपनियों के हितों की रक्षा करने का दबाव डाल रहा है। भारत के लिए भी अपनी पहली प्राथमिकता सार्वजनिक स्वास्थ्य, लघु उद्योगों में रोजगार की रक्षा होनी चाहिए।

हिंदू सेना ने ‘हीरो’ ट्रंप के भारत दौरे का किया स्वागत


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। कोई खास जनाधार नहीं रखने वाली संस्था हिंदू सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का स्वागत करते हुए उन्हें हीरो कहा है। इससे पहले संस्था ने अमेरिकी राष्ट्रपति के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर जश्न मनाया था। हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा कि हम अपने हीरो, मानवता के रक्षक राष्ट्रपति ट्रंप का भारत में स्वागत करने को लेकर अभिभूत हैं। उनके सम्मान में संगठन ने एक वेलकम सोंग भी जारी किया है।

संगठन ने अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे वहां होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर अगले कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को चुनें। उन्होंने इसके लिए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान की तर्ज पर ही नारा लिखा है, फिर एक बार ट्रंप सरकार। गुप्ता ने कहा, इस साल के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होने हैं, हिंदू सेना अमेरिका में रह रहे सभी भारतीय मूल के लोगों से अपील करती है कि वह श्रीमान डोनाल्ड ट्रंप की मेक अमेरिका ग्रेट अगेन में मदद करें।

वर्ष 2017 में गुप्ता की एक फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। तस्वीर में वे अमेरिकी राष्ट्रपति के चित्र को केक खिलाते दिखाई दिए थे। ट्रंप के जन्मदिवस के मौके पर संगठन ने 7.1 किलोग्राम वजन का केक काटा था। वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी आम चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए भी संगठन ने हवन का आयोजन किया था। चुनाव में ट्रंप की जीत हुई थी।