सांसद दीया कुमारी ने रणथम्भौर से बाघों के गायब होने पर उच्च-स्तरीय जांच का किया आग्रह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020, 4:41 PM (IST)

जयपुर । राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर को एक पत्र लिख कर राज्य सरकार को हाल ही में सौंपी गई एक विश्वसनीय रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए चिंता एवं निराशा प्रकट की है। इस रिपोर्ट में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (आरएनपी) में मौजूद 116 बाघों की स्थिति काफी खराब बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार पार्क में 26 बाघ गायब बताये गये है।

दीया कुमारी ने अपने पत्र में जावडेकर से आग्रह किया है कि इस मामले की तह तक जाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाई जाए और शिकारियों को गिरफ्तार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृति न हो।

इसके साथ ही राजसमंद सांसद ने अपने पत्र में आरएनपी के संबंधित अधिकारियों व जिम्मेदारों पर आधा-अधुरा एवं अभावग्रस्त रवैये का दोषारोपण भी किया है। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान लुप्त हो रहे जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है ना कि उनके पतन के लिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे