IND vs NZ 1st Test Day : पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 5 विकेट पर 122 रन बनाए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020, 08:20 AM (IST)

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। बारिश ने पहले दिन के आखिरी सेशन के खेल को धो दिया है। भारत ने चाय तक पांच विकेट पर 122 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था।


वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ टेस्ट में इससे उबर नहीं पाए। मेजबान टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की आउटस्विंगर पर वह अपने पैर नहीं चला पाए और बोल्ड हो गए। शॉ का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा और यह पूरे रन उन्होंने ने ही बनाए थे।

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए। अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने पुजारा को 35 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए।

जैमिसन ने ही कोहली को स्लिप पर खड़े अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर के हाथों कैच कराया। जैमिसन द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर दी गई आउंटस्विंग पर कोहली ने ड्राइव का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर टेलर के हाथों में गई। कोहली ने सिर्फ दो रन बनाए। उनका विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा।

यहां से रहाणे और मयंक ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। मयंक ने अभी तक 67 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे हैं जबकि रहाणे ने 34 गेंदें खेली हैं जिनमें से दो पर चौके लगाए हैं। दोनों ने अभी तक चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे