CAA विरोधी रैली: ओवैसी के मंच पर पहुंचकर लड़की ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मचा बवाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020, 9:21 PM (IST)

बेंगलुरु। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बेंगलुरु में आयोजित सीएए विरोधी रैली में एक होश उड़ा देने वाले मामले का सामना करना पड़ गया। बता दें कि ओवैसी के मंच पर एक लड़की पहुंच गई और माइक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगी जिससे ओवैसी और आयोजकों के होश उड़ गए।

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद लड़की से माइक छीना लगा, लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाती रही। दरअसल आयोजकों ने तुरंत पुलिस को बुलाया, पुलिस ने प्रदर्शनकारी लड़की को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। बता दें कि प्रदर्शनकारी लड़की की पहचान अमूल्य के रूप में हुई है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लड़की के पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की कड़ी निंदा की और पल्ला झाड़ा है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करता हूं। इस लड़की का हमसे कोई लेना-देना नहीं हैं, हमारे लिए भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे