उत्तर प्रदेश में पुलिस ने महिला को थाने में किया परेशान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020, 7:29 PM (IST)

कानपुर। कानपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ने एक महिला की शिकायत पर एक मामले की जांच करने का आदेश दिया है। दरअसल महिला ने आरोप लगाया कि रायपुरवा पुलिस थाने में उसके साथ तब दुर्व्यवहार किया गया जब वह अपने पिता के साथ उत्पीड़न एवं छेड़खानी की शिकायत करने गई थी। महिला ने अपनी शिकायत कानपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की थी।

महिला (21) ने आरोप लगाया कि रायपुरवा पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने की बजाय उससे कहा, "ज्यादा पढ़ गई हो, इतना एडवांस किसने बना दिया, तुम्हारे पापा ने?"

महिला ने आगे कहा कि शिकायत के आधार पर उपयुक्त कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उसके पिता को आरोपी से समझौता करने के लिए मजबूर किया। आरोपी महिला के मकान मालिक का बेटा है, जिसने सोमवार को उससे छेड़छाड़ की थी।

महिला ने यह भी कहा कि पुलिस थाने में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी और उसे कई घंटे इंतजार करना पड़ा।

उसने ट्वीट में लिखा, "पुलिस स्टेशन में रहने के दौरान मुझे पुरुष पुलिसकर्मी से बात करनी पड़ी।"

वहीं रायपुरवा के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, "उसके आरोप गलत हैं। दोनों पक्षों ने खुद ही आपस में समझौता किया।"

वहीं आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा, "मैंने इस मामले की जांच करने के लिए एसएसपी से कहा है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे