छठे नंबर पर हैं ईशांत शर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में छू सकते हैं ये आंकड़ा, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020, 4:22 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय टीम को शुक्रवार (21 फरवरी) से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज में ईशांत से काफी उम्मीदें हैं। न्यूजीलैंड में स्पिनर्स के बजाय तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।

31 वर्षीय ईशांत टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर हैं। वे सीरीज के दौरान 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो सकते हैं। ईशांत के 96 टेस्ट में 292 विकेट हो गए हैं। उनका इकोनोमी रेट 3.17 व औसत 32.68 है। ईशांत 10 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। साथ ही ईशांत के 80 वनडे में 115 विकेट हैं।

अब हम देखेंगे भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनिल कुंबले

टेस्ट : 132
विकेट : 619
औसत : 29.65
इकोनोमी रेट : 2.69
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार

कपिल देव

टेस्ट : 131
विकेट : 434
औसत : 29.64
इकोनोमी रेट : 2.78
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 23

हरभजन सिंह

टेस्ट : 103
विकेट : 417
औसत : 32.46
इकोनोमी रेट : 2.84
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 25


ये भी पढ़ें - गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट : 70
विकेट : 362
औसत : 25.36
इकोनोमी रेट : 2.83
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 27

जहीर खान

टेस्ट : 92
विकेट : 311
औसत : 32.94
इकोनोमी रेट : 3.27
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...