नागौर में दलित युवक के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर RLP के विधायकों ने किया विधानसभा से वॉकआउट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020, 11:49 AM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के बजट भाषण शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। बजट भाषण शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने वेल में आकर दो दिन पहले नागौर जिले में दलित युवक के हुए उत्पीड़न के मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। वहीं परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाते हुए RLP विधायकों ने दोनों मुद्दों पर सदन से वाकआउट कर गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे