न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप-3 में आ सकते हैं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020, 4:18 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। वे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। कोहली जब भी क्रीज पर होते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड निशाने पर रहता है। फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और उसे अब दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

पहला टेस्ट 21 फरवरी से खेला जाएगा। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में सातवें स्थान पर हैं। सीरीज खत्म होने तक वे तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। कोहली के सात टेस्ट में 66.81 के औसत से 735 रन हैं। उनके खाते में 3-3 शतक और अर्धशतक हैं। टॉप स्कोर 211 रन है।

अब हम देखेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 भारतीयों का रिकॉर्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 15
रन : 1659
औसत : 63.80
अर्धशतक : 6
शतक : 6
टॉप स्कोर : 222 रन

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट : 24
रन : 1595
औसत : 46.91
अर्धशतक : 8
शतक : 4
टॉप स्कोर : 217 रन

वीरेंद्र सहवाग


टेस्ट : 12
रन : 883
औसत : 44.15
अर्धशतक : 3
शतक : 2
टॉप स्कोर : 173 रन


ये भी पढ़ें - विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट : 10
रन : 818
औसत : 58.42
अर्धशतक : 6
शतक : 2
टॉप स्कोर : नाबाद 124 रन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 12
रन : 796
औसत : 61.23
अर्धशतक : 3
शतक : 2
टॉप स्कोर : 192 रन

नोट : गौतम गंभीर 9 टेस्ट में 749 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...