रामलला अस्थाई मंदिर में विराजेंगे, गर्भगृह से 150 मीटर की दूरी पर जगह तय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020, 10:58 AM (IST)

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले रामलला को दूसरे मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा। क्योंकि मूल गर्भ गृह से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित मानस भवन के नजदीक में मेकशिफ्ट मंदिर बनाया जाएगा, जहां रामलला को रखा जाना है। सूत्रों ने बताया कि रामलला एक अस्थाई मंदिर खास जर्मन पाइन लकड़ी और कांच की मदद से दिल्ली में तैयार हो रहा है, जिसे अयोध्या लाकर स्थापित किया जा सकेगा। मंदिर सभी मौसम के अनुकूल रहेगा।


रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला विराजमान हैं, वह गर्भगृह है, लेकिन मंदिर निर्माण के लिए उस जगह को खाली करना होगा। बहुत जल्द रामलला को अपने स्थान से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मानस मंदिर के पास ले जाया जाएगा, जहां अस्थाई तौर पर मंदिर बनाकर तब तक उनकी पूजा-अर्चना होगी। वहां पूजा जब तक होगी राम लला का मंदिर बनकर तैयार नहीं होता। आपको बताते जाए कि कुछ दिन पहले ही आर्किटेक्ट और इंजीनियरों ने गर्भ गृह के इलाके का दौरा किया था।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे