पंजाब सरकार ने मेडिकल कॉलेज आंबेडकर के नाम किया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020, 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में मोहाली के सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस करने को मंजूरी दे दी। संविधान निर्माता बाबा साहेब को यह पंजाब सरकार की एक श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने इसका खुलासा करते हुए यहां कहा कि आगामी मेडिकल कॉलेज जनता को सस्ता चिकित्सा देखभाल मुहैया कराने तथा चिकित्सा शिक्षा में कॅरियर बनाने के लिए विद्यार्थियों को मौका उपलब्ध कराने के सरकार के उद्देश्य को पूरा करेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 200 बेड से अधिक की क्षमता वाले मौजूदा जिला/रेफरल अस्पतालों को नए मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत एमबीबीएस की 100 सीटों के प्रावधान के साथ मोहाली में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।

राज्य सरकार ने 22 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए 994 पद सृजित किए थे, और उन्हें चरणबद्ध तरीके से भरने की अनुमति दी थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे