विशेष योग्यजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण के लिए संभाग स्तर पर शिविर लगाए जाएं: भंवर लाल मेघवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020, 9:47 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां शासन सचिवालय,मंत्रालय भवन स्थित कक्ष में निदेशालय, विशेष योग्यजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

मेघवाल, द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए संचालित की जा रही मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना, अनुप्रति योजना, संयुक्त सहायता अनुदान योजना, आस्था योजना एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृृहों के संचालन की समीक्षा की गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए आगामी मई-जून में संभाग स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से विस्तृृत कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने अनुजा निगम तथा राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए ऋण देते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण की सुविधा गरीब एवं अक्षम व्यक्ति को उपलब्ध हो। उन्होने इन योजनाओं के ज्यादा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।

मेघवाल ने जन घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर संतोष जताया और बकाया कार्य शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने कहा कि एक बार जिन दिव्यांगजन को सहायक उपकरण मिलते हैं उन्हें उपकरणों की अवधि समाप्त होने अथवा आवश्यकतानुसार दुबारा उपलब्ध कराये जाने के लिए बिन्दुवार डेटाबेस तैयार करने पर जोर दिया।

आयुक्त विशेष योग्यजन नन्नूमल पहाड़िया ने विभागीय कार्य को और अधिक संवेदनशील एवं परिणामजनक बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।

बैठक में दोनो निगमों, निदेशालय विशेष योग्यजन और निदेशालय बाल अधिकारिता के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे