टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें पिछले 5 मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020, 4:18 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब टेस्ट की जंग होगी। इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में भारत 5-0 से और वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 3-0 से जीता था। दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों देश अब तक 57 टेस्ट में भिड़े हैं और इनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत ने 21 टेस्ट जीते, 10 हारे और 26 ड्रॉ रहे।

अब हम देखेंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 5 टेस्ट :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
नतीजा : भारत 321 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रविचंद्रन अश्विन (81/6 विकेट, 59/7 विकेट)

2

कब से शुरू : 30 सितंबर 2016
कहां : कोलकाता
नतीजा : भारत 178 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रिद्धिमान साहा (नाबाद 54, नाबाद 58)

3

कब से शुरू : 22 सितंबर 2016
कहां : कानपुर
नतीजा : भारत 197 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रवींद्र जडेजा (नाबाद 42, नाबाद 50, 73/5 विकेट, 58/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन

4

कब से शुरू : 14 फरवरी 2014
कहां : वेलिंगटन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : ब्रेंडन मैकुलम (8 रन, 302 रन)

5

कब से शुरू : 6 फरवरी 2014
कहां : ऑकलैंड
नतीजा : न्यूजीलैंड 40 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ब्रेंडन मैकुलम (224 रन, 1 रन)

ये भी पढ़ें - विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह