राजसमन्द के आदिवासी बाहुल्य गांवों में हैण्डपम्प संबंधी कार्य किये जाएंगे : जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020, 4:02 PM (IST)

जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांवों में हैण्डपम्प संबंधी कार्य की जानकारी प्राप्त होने पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बामणिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प का काम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मजरे, ढाणी में हैण्डपम्प सूख चुका है तो वहां कार्य करवा दिया जाएगा।

इससे पहले विधायक किरण माहेश्वरी के मूूल प्रश्न के जवाब में बामणिया ने बताया कि राजसमन्द विधान सभा क्षेत्र में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा माडा एवं बिखरी क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य गांवों में वर्तमान एवं विगत वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 18 विकास कार्य करवाये गए, उन्होंने विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य कुल 9 गांव व 9 मजरे हैं। इन 9 गांवों में से 3 गांवों में पाईप योजना, एक गांव में पम्प व टैंक योजना तथा शेष 5 गांवों में हैण्डपम्प योजना से लाभान्वित हैं। उन्होंने बताया कि 9 मजरे में से एक मजरे में पम्प व टैंक योजना तथा 8 मजरे हैण्डपम्प योजना से लाभान्वित हैं। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन क्रियान्वयन योजना अन्तर्गत वर्ष 2024 तक पाईप योजना से लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने गांव व मजरों की सूची सदन के पटल पर रखी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे