राज्यपाल ने 8वें माउंटेन गोट शीतकालीन अभियान को रवाना किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 फ़रवरी 2020, 3:13 PM (IST)

शिमला । राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यहां माउंटेन गोट के 8वें शीतकालीन अभियान स्पीति-2020 को हरी झण्डी दिखाई। यह अभियान राज्य में ग्रामीण व शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक व ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसी गतिविधियां राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ‘होम स्टे’ के माध्यम से पर्यटकों को प्रदेश के आंतरिक क्षेत्रों के लोगों की संस्कृति व परम्पराओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा।
यह अभियान 22 फरवरी को संपन्न होगा। इस दौरान अभियान का कल्पा, काजा व रामपुर में ठहराव होगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 110 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो 45 वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे