एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर लाखों ठगने वाले गिरफ्तार, वेबसाईट पर विज्ञापन से बनाते थे लोगों को शिकार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020, 8:41 PM (IST)

जयपुर। करनी विहार थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस देने का झांसा दे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। करनी विहार पुलिस ने गिरोह के सात जनों को गिरफ्तार कर कब्जे से दर्जनों फर्जी सिम और आईडी सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में गिरोह ने देशभर के दर्जनों शहरों में हजारों लोगों से लाखों रुपए की ठगी करना कबूल किया है। पुलिस गैंग के मुखिया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मामले में महेन्द्र कुमार (19) निवासी लुणवा नावां नागौर हाल राजपूतों का मोहल्ला रावणगेट करधनी, त्रिलोकनाथ (25) निवासी बैजनाथ हिमाचल प्रदेश हाल इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी श्याम नगर, सुरजमल नेटवाल (36) निवासी नेटवालों की ढाणी सिरसी नावा नागौर हाल शिववाटिका गोविन्दपुरा करधनी, दीपक कुमार (27) निवासी गोपाल कॉलोनी अजीतगढ़ हाल इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी श्याम नगर, रामनिवास कुमावत (20) निवासी लुणवा नावा नागौर हाल राजपूतों का मोहल्ला रावणगेट करधनी, कैलाश जाट (24) निवासी सिरसी नावा नागौर हाल श्याम वाटिका गोविन्दपुरा करधनी और बंशीलाल (19) निवासी नेटवालों की ढाणी सिरसी नावा नागौर को गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुखिया कानाराम जाट ने 100 से ज्याद युवकों को कमीशन बेश पर ठगी के धन्धे में लगा रखा था। उसने 50 रुपए के स्टांप पेपर पर स्कॉर्ट सर्विस का फर्जी लाईसेंस तैयार करवाकर उसके फोटो कॉपी युवकों को दे रखी थी ताकि वे इस धन्धे को वैद्य समझें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे