बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगे, प्रेमी युगल गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020, 7:10 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वेलेनटाईन-डे पर कार्रवाई कर शुक्रवार को ठग प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने आरोपी प्रेमी युगल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में ठग प्रेमी युगल से राज्य से बाहर भी ठगी की वारदातों के खुलासे की संभावना है।
एडीजी (एसओजी एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि ठगी के मामले में मनोज कुमार (32) निवासी कु हारों की ढाणी बिलाडा बोरून्दा जोधपुर और अविका (22) निवासी ओम कॉलोनी गोविन्दम चूरू को गिरफ्तार किया है। दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रामनगरिया जगतपुरा के बुध विहार-2 के श्याम रेजीडेंसी में रहते है। एसओजी टीम ने प्रेमी युगल को जगतपुरा स्थित उनके लैट से पकड़ा है। न्यायालय में पेश कर आरोपी मनोज कुमार का सात दिन व अविका काे तीन दिन का रिमांड लिया गया है। राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिटकॉइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर करीब 15 करोड़ रुपए ठगकर कंपनी बंद कर दी।

नई कंपनी में निवेश करवाने के लिए आरोपी मनोज कुमार ने थाईलैण्ड में सेमिनार रखा। जिसमें करीब 400 लोगां को बुलाया। सेमिनार में झांसा दिया कि कंपनी बिटकॉइन में बड़े स्तर पर काम करती है। इंवेस्टमेंट के लिए कंपनी में लगाई रकम का एक प्रतिशत का रिटर्न प्रतिदिन दिया जाने का झांसा दिया। लोगों से रकम ठगी शुरू करते ही प्रकरण दर्ज होने पर एसओजी ने कार्रवाई कर प्रेमी युगल को धर-दबोचा। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेश भागने की तैयारी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे