महागठबंधन में तेजस्वी को CM चेहरा बनाने के खिलाफ उठी आवाज, लामबंद हुए दल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020, 4:23 PM (IST)

पटना। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। पटना में आज महागठबंधन के नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है और शरद यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है।
बैठक में महागठबंधन के तीन दलों के नेता जीतन राम मांझी (HAM), उपेंद्र कुशवाहा (RLSP) और मुकेश साहनी (VIP) ने पटना में लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है। इस बैठक के लिए कांग्रेस या आरजेडी के किसी नेता को न्योता नहीं दिया गया था। उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेता होने पर सवाल उठा रहे हैं।

दरअसल, महागठबंधन के कई नेता इस बात को लेकर नाराज हैं कि आरजेडी ने एकतरफा निर्णय करते हुए तेजस्वी को महागठबंधन का नेता और मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उनका कहना है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने को लेकर महागठबंधन के किसी भी दल से कोई विचार-विमर्श तक नहीं किया है। आरजेडी प्रवक्ता बताया कि शरद यादव वरिष्ठ नेता हैं और वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देंगे।




आपको बताते जाए कि एक ओर महागठबंधन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है तो दूसरी ओर RJD ने भी कैंपेन की रफ्तार बढ़ गई है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों एक पोस्टर जारी कर दिया था, जिसमें नए कैंपेन को दिखाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे