राहुल गांधी के पुलवामा हमले पर उठाए सवाल पर भाजपा नेता ने दिया ये जवाब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020, 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले को आज एक साल हो गया है। पूरे देश में शहीदों को याद किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को याद करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?। इसके ही साथ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि आरडीएक्स कहां से आया था इसकी अब तक जांच नहीं हुई हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'गांधी' परिवार फायदे से ज्यादा कभी नहीं सोच सकता केवल भौतिकवादी ढंग से भ्रष्ट नहीं, उनकी आत्मा भी भ्रष्ट है।'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये तीन सवाल पूछे हैं-

1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?

2. हमले में जांच का परिणाम क्या है?

3. क्या बीजेपी सरकार ने अभी तक हमले हुई सुरक्षा चूक के किसी को जवाबदेह ठहराया है?
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह एक नीचतापूर्ण हमला था और यह एक नीचतापूर्ण बयान है। किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? मिस्टर गांधी क्या आप फायदे से आगे सोच सकते हैं? बेशक नहीं...यह कथित 'गांधी' परिवार फायदे से ज्यादा कभी नहीं सोच सकता केवल भौतिकवादी ढंग से भ्रष्ट नहीं, उनकी आत्मा भी भ्रष्ट है।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलवामा हमले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों शहीद हो गए। आज तक यह पता लगाने के लिए कोई जांच नहीं की गई है कि आरडीएक्स कहां से आया और वाहन घटनास्थल पर कैसे पहुंचा? गाड़ी का ड्राइवर जेल में था। वह बाहर कैसे आया? जांच होनी चाहिए क्योंकि लोग सच्चाई जानना चाहते हैं।