बी-टाउन ने प्राण को 100वें जन्मदिन पर याद किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020, 7:48 PM (IST)

मुंबई। रजत पटल के दिग्गज खलनायक प्राण की जयंती पर 13 फरवरी को महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों ने उन्हें याद किया। बिग ने ट्वीट किया, "प्राण साहब को 100वें जन्मदिन पर शत शत नमन। एक विचारशील सहकर्मी की कोमलता। मृदुभाषी, उर्दू साक्षर और अन्य सभी न्यायसंगत समान भावनाएं, सज्जन प्राणी जिनका नाम प्राण है।"

फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने लिखा, "प्राण का अर्थ है जीवन। लेकिन अभिनेता की सफलता को देखें, जो एक खलनायक होने के बाद भी कितने लोकप्रिय बन गए, लोगों ने अपने बच्चों को इस नाम से भी बुलाना बंद कर दिया। वह आज सौ के होते।"

वहीं अनिल शर्मा ने लिखा, "प्राण साहब हर दौर के महान कलाकार थे, लोगों द्वारा उन्हें बेहद प्यार किए जाने के बावजूद किसी ने भी अपने बेटे का नाम प्राण नहीं रखा।"

उन्होंने 'मधुमती', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'उपकार', 'शहीद', 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्मों में काम किया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे