पंजाब : तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020, 6:04 PM (IST)

चंडीगढ़। सेना के चेतक हेलीकॉप्टर को गुरुवार को पंजाब के रूपनगर जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे तकनीकी खामियों का हवाला दिया।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि हेलीकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का है। वह अपने नियमित उड़ान पर था, जब पायलट ने ईंधन लीक की आशंका जताई और एयर ट्रैफिट की स्वीकृति के बाद लैंडिंग की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने मीडिया से कहा कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया।

--IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे