महवा में जल संग्रहण के लिए विभिन्न कार्य स्वीकृत: सचिन पायलट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020, 5:38 PM (IST)

जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि महवा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धौलखेड़ा में 48, पाखर में 47, टुडियाना में 42, उकरूंद में 105, लोटवाड़ा में 24 तथा बैजूपाडा़ में 3 कार्य जल संग्रहण योजना के तहत स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्याें के लिए कुल 257.7 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।

पायलट ने प्रश्नकाल में विधायक ओम प्रकाश हुडला के मूूल प्रश्न के जवाब में विधानसभा क्षेत्र महवा में गत पांच वषोर्ं में जल संग्रहण योजनान्तर्गत (आईडब्ल्यूएमपी में) शामिल ग्राम पंचायतवार विवरण, पंचायतवार जलग्रहण योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की संख्या का विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने योजना की राशि एवं व्यय राशि का विवरण तथा पंचायत समिति महुवा के अन्तर्गत वर्तमान में ग्राम पंचायत पाखर, धौलखेडा, उकरूंद व टुडियाना तथा पंचायत समिति बांदीकुई की ग्राम पंचायत लोटवाडा व बैजूपाडा में जल संग्रहण योजनान्तर्गत स्वीकृत कायोर्ं का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे