हिंसा रोकने के लिए इच्छाशक्ति दिखाए तालिबान : नाटो

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020, 1:28 PM (IST)

ब्रसेल्स। नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने तालिबान से अफगानिस्तान में हिसा खत्म करने के लिए 'वास्तविक इच्छाशक्ति' दिखाने का आग्रह किया है। उन्होंने बुधवार को ब्रुसेल्स में कहा, "तालिबान को यह संदेश पहुंचाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि उन्हें हिंसा कम करने और विश्वसनीय शांति वार्ता के लिए वास्तविक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना होगा।"

स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो हर उस कदम का स्वागत करेगा, जो अफगानिस्तान में हिंसा समाप्त करने में मददगार होगा।

इससे एक दिन पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा था कि तालिबान ने देश में हिसा कम करने के लिए समझौते का प्रस्ताव दिया है, जोकि अमेरिका से शांति वार्ता की दिशा में एक अच्छा कदम है।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो सलाह, सहयोग, वित्तपोषण और सुरक्षाबलों को प्रशिक्षण देने की भूमिका में अफगानिस्तान की समस्या सुलझाने में जुटा रहेगा।

उन्होंने कहा, "चूंकि जब हम अफगान बलों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और समर्थन दे रहे हैं, तो हम अफगानिस्तान की ओर से तालिबान को यह स्पष्ट संदेश देने में मदद करते हैं कि वे कभी भी जमीन पर लड़ाई नहीं जीत सकते।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे