देश में 248 जेएसएस की ओर से प्रशिक्षित लाभार्थियों की संख्या 1,07,578 हुई: कर्नल राज्यवर्धन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020, 9:43 PM (IST)

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवालों का कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, राज कुमार सिंह ने उत्तर दिया कि देश में 248 जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) हैं जो राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित कर रहें हैँ। लाभार्थियों को आजीविका के लिए टेलरिंग, सौंन्दर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य देखभाल, इलेट्रिकल तकनीशियन, नलसाजी, और एयर कंडीशनिंग आदि विभिन्न अनौपचारिक क्षेत्रों में अपेक्षित कौशल प्रदान किया जाता है। जनवरी 2020 तक जेएसएस द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों की संख्या 1,07,578 हो चुकी है।

सरकार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेएसएस को प्रोत्साहित करने पर भी सक्रिय रूप से विचार कर रही है। कर्नल राज्यवर्धन ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री से देश में जन शिक्षण संस्थानों (जेएसएस) के संबंध में सवाल पूछे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे