अमेरिका ने वनडे में की सबसे कम स्कोर की बराबरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020, 6:00 PM (IST)

कीर्तिपुर। नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने मंगलवार को छह विकेट लेकर अमेरिका को वनडे में सबसे कम स्कोर पर आउट कर दिया। इसी के साथ अमेरिका ने वनडे में सबसे कम स्कोर बनाने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। त्रिभुवन यूनिवसिर्टी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच में अमेरिका के सिर्फ जेवियर मार्शल (16) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके और पूरी टीम 35 रनों पर आउट हो गई।

लामिछान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर छह विकेट लिए। सुशन बिहारी ने बाकी के चार विकेट अपने नाम किए।

नेपाल ने भी एक रिकार्ड अपने नाम किया है। वह एक टीम को सबसे कम गेंदों में ऑल आउट करने वाली टीम बन गई है। नेपाल ने अमेरिका को 12 ओवरों में ढेर कर दिया।

अमेरिका का यह स्कोर जिम्बाब्वे के बराबर है। श्रीलंका ने 2004 में हरारे में जिम्बाब्वे को 35 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

नेपाल ने 32 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे