Nirbhaya case: पटियाला कोर्ट में निर्भया की मां रो पड़ीं, दोषियों के नाम डेथ वारंट जारी करने की अपील

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020, 3:27 PM (IST)

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों को फांसी की नई तारीख जारी करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हाेकर निर्भया की मां ने रोते हुए जज से दोषियों के नाम डेथ वारंट जारी करने की अपील की।

उन्होंने अदालत से पूछा कि मेरे अधिकारों क्या? मैं हाथ जोड़कर आपके सामने खड़ी हूं। प्लीज डेथ वारंट जारी कर दीजिए। मैं भी इंसान हूं। सात साल से भी ज्यादा का समय हो गया है और ये कहते-कहते ही वह अदालत के अंदर ही रो पड़ीं।


उन्होंने दोनों हाथों को जोड़कर जज से कहा कि इंसाफ के लिए मैं कई सालों से अदालत के चक्कर लगा रही हूं। आज कुछ फैसला करें। निर्भया के पिता ने कहा इनको वकील देना आज की तारीख में अन्याय होगा। जज ने कहा कि नियम के हिसाब से वकील देना होगा। इसके बाद निर्भया के पिता ने कहा हम इंसाफ चाहते हैं।

निर्भया की मां ने कहा कि अब मैं विश्वास और उम्मीद खो रही हूं। कोर्ट को दोषियों की देरी करने की चाल को समझना चाहिए। अगर अपराधी पवन को नया वकील दिया जाता है, तो वह केस फाइल को देखने के लिए अपना समय लेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के 5 फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, इसमें चारों दोषियों को एक हफ्ते यानी 11 फरवरी तक कानूनी विकल्पों के प्रयोग का समय दिया गया था। तिहाड़ जेल प्रशासन ने 5 फरवरी को ही पटियाला हाउस कोर्ट का रुख कर डेथ वारंट जारी करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा था कि दोषियों को 7 दिन का समय दिया गया है और इससे पहले उनके खिलाफ डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता।