149 रुपए तक महंगी हुई रसोई गैस, 900 रुपए के करीब पहुंचे LPG के दाम, यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020, 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन ऑइल ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 149 रुपये का इजाफा कर दिया है। कीमतों में बढ़ोतरी आज से लागू कर दी गई है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी की है।

दिल्ली में अब 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपए में मिलेगा। यहां 144.50 रुपए दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपए के दाम पर सिलिंडर मिलेगा। मुंबई में 145 रुपए की बढ़ोतरी के साथ नया दाम 829.50 रुपए हो गया है और चेन्नै में इसके ने दाम 147 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये कर दिए गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे