कोरोनावायरस संक्रमित महिला ने दिया जन्म, बच्ची अप्रभावित, होगा दोबारा परीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020, 4:26 PM (IST)

वुहान। चीन के शान्शी प्रांत में नोवेल कोरोवायरस निमोनिया से संक्रमित एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसमें इस संक्रमण का प्रभाव देखने को नहीं मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सोमवार को शिआन में जियाओतोंग विश्वविद्यालय के दूसरे संबद्ध अस्पताल में 33 वर्षीय इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

मंगलवार को रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रांतीय केंद्र की ओर से कहा गया कि नोवेल कोरोनावायरस के साथ इस बच्ची का पहला न्यूक्लिक एसिड टेस्ट का परिणाम नेगेटिव निकला। फिलहाल बच्ची को गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में रखा गया है और अगले कुछ दिनों में उसका दोबारा परीक्षण किया जाएगा। इससे संबंधित उचित देखभाल व उपचार के लिए मां और बच्ची को अभी अलग-अलग वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल के चिकित्सा प्रशासन विभाग के निदेशक लियू मिंग ने कहा कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। लियू के मुताबिक, 7 फरवरी को शान्शी के शांग्लू शहर के केंद्रीय अस्पताल से महिला को एक दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा कई तरह के उपचार किए गए और कई तैयारियां की गईं, ताकि मां और बच्ची की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे