जामिया छात्र की याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार को नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020, 3:42 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को जामिया के एक छात्र द्वारा दायर याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। छात्र ने पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा के दौरान अपनी आंख गंवा दी थी।

मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की खंडपीठ ने याचिका पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया।

मिन्हाजुद्दीन नामक छात्र ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुआवजे और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा याचिका में अदालत की निगरानी में एक समिति या एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से इस घटना की जांच कराने की भी मांग की गई है।

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नए बने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे प्रदर्शन 15 दिसंबर को हिंसक हो गए थे। कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस हिंसा में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रदर्शनकारियों को चोटें आई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे